'whatsapp security code changed' what does it mean
WhatsApp चैटिंग का सबसे सबसे बड़ा जरिया है। आज WhatsApp के इतने डाउनलोड हो चुके हैं कि यह लोगों की जिंदगी का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा बन चुका है।
![]() |
"Whatsapp security code changed" - what does it mean ?? |
WhatsApp लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करते जा रहा है और इसी के अंतर्गत WhatsApp ने 2016 में एक फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम था-- WhatsApp end-to-end encryption.
इस फीचर को WhatsApp ने लोगों की प्राइवेसी की सिक्योरिटी को बढ़ाने हेतु लांच किया था और इसका मतलब है कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सामने वाला यूजर ही पढ़ सकता है यानि कि इसे बीच में कोई भी नहीं देख सकता। WhatsApp खुद भी मैसेजेस को नहीं पढ़ पाता है। इसी फीचर के अंतर्गत WhatsApp ने कोडिंग का सिस्टम लॉन्च किया था।
इसीलिए जब भी कोई यूज़र WhatsApp को रीइंस्टॉल(Re-install) करता है यानी फोन में इंस्टॉल किए गए WhatsApp को अनइंस्टॉल कर उसे दोबारा इंस्टॉल करता है या न्यू WhatsApp को इंस्टॉल करता है तो उसका सिक्योरिटी कोड चेंज हो जाता है इसीलिए हमें security code changed का मैसेज भेज दिखाई देता है।
अब आप समझ गए होंगे कि security code changed का मैसेज क्यों दिखाई देता है यानि कि कोई यूज़र WhatsApp को इंस्टॉल/रीइंस्टॉल ता है तो हमें यह मैसेज दिखाई देता है।
----- ------
Kaisi lgi aapko yeh post, comment karke jrur btaye...
----- -----
0 टिप्पणियाँ: